मनोरंजन

बच्चों ने मांगा खाना तो मुनव्वर फारूकी ने दिया अजीबोगरीब जवाब,

मुनव्वर फारूकी अपनी वाइफ महजबीन कोटवाला के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए। गौरी खान के रेस्टरां में मुनव्वर पहुंचे। इसी बीच कुछ बच्चों ने उनसे खाना मांगा जिसके बाद उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया।

munawar faruqui trolled for not offering food to children from gauri khan torri  restaurant
मुनव्वस्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। अपने रोस्टिंग भरे जवाबों के चलते उन्हें अक्सर कई विवादों का भी सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां मुनव्वर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसकी वजह से उन्हें अब ट्रोल किया जा रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

वाइफ संग डिनर डेट पर निकले मुनव्वर
दरअसल मुनव्वर फारूकी शनिवार शाम अपनी पत्नी महजबीन के साथ मुंबई में गौरी खान के रेस्टरां टौरी में पहुंचे थे। यहां उन्होंने डिनर किया और वो काफी खुश लग रहे थे। इसी बीच मुनव्वर पैपराजी से बात करने के लिए बाहर आए। मुनव्वर को यहां देखकर कुछ गरीब बच्चों ने उन्हें खाना खिलाने के लिए कह दिया। इसके बाद मुनव्वर ने जो जवाब दिया, उसके बाद वो बुरी तरह से ट्रोल हो गए।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मुनव्वर 
दरअसल मुनव्वर से जब कुछ बच्चों ने खाना खिलाने के लिए कहा तो उन्होंने तुरंत से कह दिया कि यहां का खाना तुम्हें जमेगा नहीं। बस फिर क्या था, मुनव्वर के इस जवाब को सुनकर कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा। एक यूजर ने लिखा- भाई को कुछ ज्यादा ही घमंड आ गया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘घमंड सिर चढ़कर बोलता है अच्छे अच्छों को। ये भी उनमें से ही एक है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button