जोन चेयरपर्सन की अधिकारिक यात्रा का शानदार आयोजन कृष्णा होटल विदिशा में विभिन्न सेवा गतिविधियों के साथ ही लायंस क्लब विदिशा “आर्या” द्वारा किया गया।
लायंस क्लब विदिशा के अध्यक्ष MJF लायन डॉक्टर निष्ठा नेमा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के कर कमलों से दीप प्रज्वलन करवा कर,सभी अतिथियों व सदन में आये सभी लायन साथियों को तिलक के साथ दुपट्टे पहना कर स्वागत किया । कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन आपने स्वयं ही किया।




मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे अध्यक्ष एमजेएफ लायन निष्ठा नेमा द्वारा क्लब गतिविधियों को विस्तृत विवरण के साथ प्रस्तुत किया । इस अवसर पर लायन रितु देवलिया ने अपनी मधुर आवाज में ध्वज वंदना प्रस्तुत की। लायनिज्म के उद्देश्य का वाचन लायन मीरा सिंह जी द्वारा किया गया। जीएसटी कोऑर्डिनेटर व चार्टर्ड प्रेसिडेंट एमजे एफ लायन सुचिता सोनी ने अपने उद्बोधन क्लब और क्लब कि गतिविधियों पर मार्गदर्शी उदगार प्रस्तुत किये । सचिव लायन उषा चौबे और कोषाध्यक्ष लायन छाया नामदेव द्वारा शानदार सचिवीय व कोषाध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये। एफ डी आइ लायन शशि अग्रवाल के द्वारा जोन चेयरपर्सन कि जीवन परिचय कि आत्मीय प्रस्तुति उल्लेखनीय रही।
जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन शशि सिलाकारी ने अपनी आधिकारिक यात्रा के अवसर पर क्लब के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रसन्नता करते हुए ,मेंटल हेल्थ की डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लायन अभिलाषा बिंदल के कार्यों की सराहना की । डिस्ट्रिक्ट द्वारा सौंप गए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया, आगे आने वाले सर्विस वीक के बारे में जानकारी दी । डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी की अनुपस्थिति पर उनके दिल्ली प्रवास की जानकारी प्रदान की। प्रतिउत्तर के लिए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी पेरी फेरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ को आमंत्रित किया गया ।
एमजीएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस जी द्वारा विस्तार से सभी अतिथियों को मोटिवेट करते हुए, क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए, क्लब पदाधिकारी को बधाई देते हुए, कुछ जीवन के टिप्स दिए। इस अवसर का लाभ उठाते हुए लायंस क्लब विदिशा के वरिष्ठ सदस्य डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर एमजेएफ लायन इंजी. अजय साहू जी के द्वारा किडनी डोनेशन का अभूतपूर्व कार्य करने पर पूरे सदन ने ससम्मान खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया और कहा कि डिस्ट्रिक्ट में वह पहले व्यक्ति है जिन्होंने त्याग की मिसाल प्रस्तुत की ।
लायन अजय साहू ने अपने उद्बोधन में श्री सदगुरू ईशा योग ईनर इन्जीनियरिग को अपने त्याग व समर्पण का श्रेय देते हुए सभी से इसको करने के लिए आव्हान किया ।
इस अवसर पर कंबल वितरण सेवा गतिविधि,पर्यावरण के लिए थैले वितरण व ई बेस्ट कलेक्शन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रोटीन पाउडर के बॉक्स दिए । लायन सुलभागानू के आभार व्यक्त के साथ सम्पन्न हुई । इस अवसर पर, जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डा. रवि साहू, पूर्व अध्यक्ष लायन निकिता सोनी, पूर्व सचिव लायन मंजू पांडे, लायन गीता सक्सेना, लायन अभिलाषा बिंदल, विदिशा क्लब अध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डि. कोर्डिनेटर लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, लायन कमला चतुर्वेदी, लायन सविता कटारे, जॉन चेयर पर्सन लायन अनामिका शर्मा, सनराइज की प्रेसिडेंट लायन शालिनी भार्गव , लायंस क्लब बेतवा की प्रेसिडेंट लायन सीमा शर्मा, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लायन आरती शर्मा एवं लायंस क्लब आर्या के सभी लायन सदस्य उपस्थित रहे ।
स्वादिष्ट भोजन , क्लब सदस्यों के जन्मदिन सेलीब्रेट के साथ गीत संगीत कि मधुर महकती स्वर लहरियां के साथ विजिट का यादगार समापन हुआ ।



