खबर
तेज रफ्तार का कहर! हटिया बांध में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, 1 की तलाश अब भी जारी



रांची में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. नगरी थाना क्षेत्र स्थित हटिया बांध के पास एक कार अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरी. इस हादसे में जमशेदपुर के प्रधान जिला न्यायाधीश के दो अंगरक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है.
हटिया के डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे. अब तक कार चालक और दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक की तलाश जारी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार में चालक का नियंत्रण छूट गया, जिसके बाद कार पलटकर सीधे बांध में जा समा गयी.
धुर्वा थाना प्रभारी बिमल किंडो ने बताया कि कार के अंदर से दो शव निकाले गए, जबकि एक शव पानी में तैरता मिला. मृत पुलिसकर्मियों की पहचान रॉबिन कुजूर और उपेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. दोनों झारखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वाहन चालक की पहचान सत्येंद्र कुमार सिंह (45) के रूप में की गई है. घटना के बाद देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया और शनिवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया. लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.