खबरमध्य प्रदेशहेल्थ
शुगर के लिए फैमिली हिस्ट्री और लाइफस्टाइल दोनों जिम्मेदार- डॉ आर एस विजयवर्गीय


भोपाल, शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर आर एस विजयवर्गीय ने कहा कि भारत विश्व भर में डायबिटीज की राजधानी बन चुका है । डायबिटीज बीमारी का प्रमुख कारण फैमिली हिस्ट्री और जीवन शैली में बदलाव है । आज लोगों का चलना फिरना और शारीरिक व्यायाम कम हो गया है। हमारी वाहनों पर निर्भरता बढ़ गई है थोड़ी दूर सब्जी भी लेने जाना हो तो हम बाइक या स्कूटी से जाते हैं । एक्सरसाइज नहीं हो पाता , इससे शरीर में कैलोरी जमा हो जाती है और यही डायबिटीज की बीमारी का कारण बनता है । खाने में हमें कंट्रोल रखना होगा । उन्होंने कहा कि शुगर की बीमारी से आंख से लेकर अंगूठा तक प्रभावित होता है । इससे किडनी हार्ट पर भी प्रभाव पड़ता है ,शरीर में कहीं भी चोट लगने पर घाव देरी से सूखता है कई बार अंगूठा में चोट लगने पर घाव बढ़ गया ,जिसकी वजह से ऑपरेशन भी करना पड़ा।




