महात्मा ज्योतिबा फूले जी की 135 वी पुण्यतिथि पर अभिवादन


भोपाल: दिनांक 28 नवम्बर 25 सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, देश महिलाओं के लिए प्रथम स्कूल प्रारंभ करनेवाले, शिवाजी महाराज की समाधि की खोज करने महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 135 वेपुण्यतिथि पर आरपीआई (आंबेडकर) के कार्यालय में अभिवादन कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील ने श्रद्धांजली देते हुये कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने सत्य शोधक समाज की स्थापना 1873 में कर सामाजिक न्याय, समानता और महिला शिक्षा के क्षेत्र में अव्दितीय योगदान किया और अपने विचारों, संघर्ष और सुधारवादी कार्यों से उसे समय नई चेतना जगाई जब समाज गहरी पूर्वाग्रह में जकड़ा था । महात्मा ज्योतिबा फुले ने किसानों का कोड गुलामगिरी, छत्रपति शिवाजी, अछुतों की कैफियत, राजा भोसले का पखडा आदि किताबें भी लिखी है। श्रद्धांजलि देने वालों में रामदास घोंसले , प्रकाश रणवीर, सतीश सोमकुवर, नरेन्द्र गडपायले, धनराज शेन्डे, दीपक दीवाना, हरिश लोनारे, विक्रम ब्राह्मने , गोकुल लोखंडे शामिल थे।



