खबरमध्य प्रदेश

बी एस एफ हीरक जयंती के अवसर पर नीम शीशम पर्वत पर्यटन स्थल पर आकार भ्रमण किया श्री साइरस रुस्तमजी एवं श्री आर के चौधरी सेवानिवृत आई जी का बीएसएफ अकादमी आगमन पर पदम् विभूषण स्व. श्री के एफ रुस्तमजी की महान विरासत को नमन

सीमा सुरक्षा बल BSF की हीरक जयंती (डायमंड जुबिली) शुभ अवसर पर नीम शीशम पर्वत पर्यटन स्थल उदयपुर मुरार ग्वालियर पर वृक्षारोपण किया। पर्वत पर विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए हर्ष व्यक्त करते हुए जिला पंचायत एवं टीम नीम पर्वत (वीर नारी शक्ति स्व सहायता समूह)के प्रयासों की प्रशंसा की इस अवसर पर औषधि पौधो का रोपण किया ।
जयेंद्र सिंह राणा जी , श्री राम पाठक, श्री जितेंद्र कुशवाहा, श्री बी के दीक्षित जी ने अतिथियो का श्रीफल, शाल गाय के गोबर से बनीं माला पहना कर स्वागत करते हुए प्रतीक चिन भगवान बौद्ध की प्रतिमा भेट की।
अतिथि महोदय ने चूले पर बने देसी भोजन का आनन्द लिया
पर्यटन पर्यावरण संरक्षण नवाचारात्मक पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की । इस अवसर पर श्री संजय जी, श्री संतोष जी श्री हरेंद्र राणा, श्री सुरेन्द्र यादव जी
श्री तन्मय गुप्ता जी श्याम लाल जी, घनश्याम जी आदि उपस्थित रहे।
जयेंद्र सिंह राणा
संचालक नीम शीशम पर्वत पर्यटन स्थल उदयपुर मुरार ग्वालियर
9868068211

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button