पुलिस विभाग न्याय दिलाने का सबसे बड़ा माध्यम
कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने अपने जन्म दिवस पर लोगों को बेटियों को पढ़ाने का दिया संदेश


भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना की प्रभारी निरूपा पांडे ने रविवार को अपना जन्मदिन साथी पुलिस कर्मियों के साथ मनाया। इस अवसर पर निरूपा पांडे ने लोगों को बेटियों को पढ़ाने और रक्षा , पुलिस तथा अन्य सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित किया। निरूपा पांडे ने कहा कि मैं 2 साल 4 महीने से कमला नगर थाने में पदस्थ हूं। महिलाएं संवेदनशीलता के साथ मामले को सुनती हैं और कार्रवाई करती हैं । उन्होंने कहा कि वह पहले सिविल जज की तैयारी कर रही थीं लेकिन इसी दौरान पुलिस सेवा भर्ती की परीक्षा दी और उसमें सिलेक्शन हो गया । निरूपा पांडे ने कहा कि पुलिस से बेहतर समाज सेवा के लिए कार्य करने वाला कोई विभाग नहीं है पुलिस विभाग न्याय दिलाने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने लड़कियों को संदेश दिया कि कोई भी विषय हो अच्छी तैयारी करें और मुकाम हासिल करें । मैंने आर्ट सब्जेक्ट से पढ़ाई की और एल एल बी किया इसके बाद पुलिस सेवा में पहुंची ।आप मन लगाकर पढ़ें और जो भी बनना चाहेंगे अवश्य बनेंगे।



