एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के सभागार में एलएन आयुर्वेद एवं नर्सिंग छात्रों का ‘ज्ञानारम्भ’ समारोह


भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलर रोड स्थिति एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के सभागार में सोमवार को एलएन आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल और एलएन नर्सिंग छात्रों का ‘ज्ञानारम्भ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएएमएस (BAMS) और नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए स्वागत समारोह आयोजित कर नए शैक्षणिक सत्र की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, वहीं उनके अभिभावकों ने भी आयोजन में भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा और नर्सिंग का क्षेत्र न केवल एक पेशा, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से अध्ययन के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को भी अपनाने की अपील की।
विद्यार्थियों और अभिभावकों की रही विशेष मौजूदगी
‘ज्ञानारम्भ’ समारोह में प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए। अभिभावकों के लिए यह पल गर्व का रहा, जब उनके बच्चे चिकित्सा और नर्सिंग जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने संस्थान की व्यवस्थाओं और शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा की।
अनुशासन और परिश्रम पर दिया गया जोर
कार्यक्रम में एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, डायरेक्टर धर्मेन्द्र गुप्ता, रजिस्ट्रार अजित कुमार सोनी और वाइस चांसलर एन. के. थापक उपस्थिति रहें। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अनुशासन, समयबद्धता और ईमानदारी के महत्व से अवगत कराया गया। एलएनसीटी ग्रुप के फाउंडर जयनारायण चौकसे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में सफलता के लिए केवल पुस्तकीय ज्ञान पर्याप्त नहीं होता, बल्कि अनुशासन, धैर्य और सेवा भाव भी उतने ही आवश्यक हैं। छात्रों को बताया गया कि पढ़ाई के साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता उन्हें एक बेहतर चिकित्सक और नर्स बनाएगी। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए संस्थान की शैक्षणिक परंपरा और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एलएनसीटी शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने में भी विश्वास रखता है और यहां विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
नए छात्रों में दिखा उत्साह
बीएएमएस और नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। नए माहौल, नए मित्रों और नए अध्याय की शुरुआत को लेकर छात्रों में ऊर्जा और आत्मविश्वास नजर आया। विद्यार्थियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें अपने लक्ष्य को लेकर नई दिशा और प्रेरणा मिलती है।
शिक्षा के साथ संस्कारों का संदेश
‘ज्ञानारम्भ’ कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि शिक्षा केवल डिग्री पाने का साधन नहीं, बल्कि समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रक्रिया है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पेशेवर दक्षता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का विकास करना रहा।
सफल आयोजन के साथ समापन
अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ‘ज्ञानारम्भ’ समारोह न केवल नए छात्रों के लिए यादगार बना, बल्कि एलएनसीटी यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक संस्कृति और मूल्यों का भी सशक्त परिचय रहा।



