
मुख्यमंत्री योगी ने बिपिन रावत की प्रतिमा के अनावरण के बाद कहा कि विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वाले लोग ‘गुलामी की सोच’ से ग्रस्त हैं और ऐसे हमलावर कभी भारत के आदर्श नहीं हो सकते. उन्होंने पूछा कि हमें सिकंदर को महान क्यों कहना चाहिए?गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश में आज देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से उनकी प्रतिमा का अनावरण कर उनको फूलों की माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि बिपिन रावत की याद में यह प्रतिमा गोरखपुर में बनाई गई है. बिपिन रावत की स्मृति में बने एक सभागार का भी उद्घाटन किया गया.बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर 2021 को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. गोरखपुर में उनकी प्रतिमा का अनावरण जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर किया गया. यहां एक सैनिक स्कूल में उनके नाम पर सभाकक्ष भी बनाया गया है.
मुख्यमंत्री योगी ने बिपिन रावत की प्रतिमा के अनावरण के बाद कहा कि विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वाले लोग ‘गुलामी की सोच’ से ग्रस्त हैं और ऐसे हमलावर कभी भारत के आदर्श नहीं हो सकते. उन्होंने पूछा कि हमें सिकंदर को महान क्यों कहना चाहिए? महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, गुरु गोबिंद सिंह जी, पृथ्वीराज चौहान या जनरल बिपिन रावत को क्यों नहीं.




