अखिल भारतवर्षीय जैन महिला परिषद के संभागीय अधिवेशन में समाज की महिलाओं ने शिक्षा पर्यावरण और चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने का लिया संकल्प


भोपाल अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की मैना सुंदरी संभाग द्वारा आयोजित संभागीय अधिवेशन एवं अलंकरण समारोह का आयोजन में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के साथ चिकित्सा शिक्षा पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य करने का संकल्प लिया गया और साथ ही सभी समाज की महिलाओं ने एक मत होकर कहा समाज में फैली व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए भी परिषद कार्य करेगी प्रोफेसर कॉलोनी जैन मंदिर परिसर मेंकेंद्रीय व प्रांतीय अधिकारी द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रजरान किया गया संभागीय अध्यक्ष श्रीमती जयंती जैन ने बताया राजधानी और आसपास के क्षेत्र में संभाग की 21शाखाएं कार्यशील है प्रत्येक शाखा धार्मिक और आध्यात्मिक ता के साथ संस्कृति और सरोकारों को साथ में रखकर निरंतर सेवा कार्य करती है केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जैन सचिव प्रभा जैन एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती आशा सचिव व मंजु जैन एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती सुगंधी जैन भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन द्वारा किया गया जिसमें मैना सुंदरी संभाग की 21शाखाओ को सम्मानित किया गया इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा संभागीय अध्यक्ष जयंती जैन के निर्देशन में किए गये सामाजिक कार्यों कायों की सराहना कर उनकी सभी शाखाओं को शिल्ड लेकर सम्मानित किया गया प्रमुख वक्ताओं ने संभागीय अध्यक्ष जयंती जैन के नेतृत्व में किया जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया और कहां सेवा कार्यों के साथ सबसे पहले हमें समाज और देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाना चाहिए
इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरा मणि जैन प्रांतीय उपाध्यक्ष वंदना सिंघई संगीता चौधरी अनिता जैन और संगीता तारण उपस्थित रही , संचालन साधना जैन द्वारा किया गया
अधिवेशन की विशेष बात रही स्व-रोजगार हेतु केटरिंग का सामान एक स्वजातीय महिला को स्वरोजगार हेतु प्रदान किया गया
यह अधिवेशन महिलाओं की एकता, नेतृत्व एवं सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करने में पूर्णतः सफल रहा। और आगे भी समाज को आगे ले जाने और सेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया,,,,,,

