विवेकानंद जयंती पर गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में विशेष युवा संवाद कार्यक्रम
भोपाल। 11/1/26स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस के पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ, भोपाल में युवा प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा एक विशेष प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण जैसी उच्च आध्यात्मिक भावना को जाग्रत करना है।
इस अवसर पर आध्यात्मिक एवं नैतिक उत्थान, चरित्र निर्माण, परमार्थ व लोकसेवा तथा उच्च आदर्शों के प्रति प्रेरणा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भोपाल के युवाओं के साथ युवा वक्ताओं (स्पीकर्स) द्वारा विचार–विमर्श एवं प्रेरक संवाद किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज में प्रेम, सौजन्यता एवं समरसता की स्थापना पर विशेष जोर दिया जाएगा।
युवा वक्ताओं द्वारा अनुभव एवं रचनात्मकता के समन्वय, भावनात्मक संतुलन तथा आत्मीयता के विस्तार जैसे विषयों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का मूल संदेश रहेगा —
“सोए को जगाना, जागे को चलाना और चलते को दौड़ाना”, जिससे युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, कर्मठता एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की भावना विकसित हो।
डॉ दयानंद समेले ने बताया कि इस विशेष आयोजन का उद्देश्य युवाओं को आत्मविकास, चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र सेवा के मार्ग पर प्रेरित करना है, ताकि वे अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए समाज और राष्ट्र के लिए एक सशक्त आधार बन सकें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता अपेक्षित है, जो स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेकर एक श्रेष्ठ, सशक्त और संस्कारित समाज के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे।

