मनोरंजन
पहले दिन ‘हैप्पी पटेल’ ने कितने कमाए? क्या आमिर खान लगा पाए फिल्म की नैया पार, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन



आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ को कॉमेडियन वीर दास ने निर्देशित किया है। साथ ही फिल्म में लीड रोल भी किया है। कॉमेडी का तड़का लगी यह एक्शन, ड्रामा फिल्म शायद दर्शकों को रास नहीं आई। पहले दिन इस फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा है। आमिर खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन वह भी इस फिल्म को बचा नहीं पाए हैं।
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 75 लाख रुपये ही कमाए हैं। यह कमाई की शुरुआती आंकड़े हैं। फिल्म पहले दिन काफी कम कलेक्शन के साथ अपना खाता खोल पाई है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक यही है।