
बीएमसी चुनावों में मराठी अभिनेत्री ने निशा पारुलेकर ने भी शानदार जीत हासिल की है। किस पार्टी से निशा ने चुनाव जीता? साथ ही उनके करियर से जुड़ी खास बातें भी जानिए?
आज बीएमसी चुनाव 2026 के परिणाम घोषित हुए, जहां भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी। इसी क्रम में मराठी अभिनेत्री निशा पारुलेकर ने भी बीएमसी चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। अभिनय के बाद निशा ने राजनीति में भी जबरदस्त एंट्री की है और जीत के साथ अपनी शुरुआत की है।
निशा पारुलेकर मराठी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम रही हैं। निशा बीएमसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। भाजपा के टिकट पर वार्ड नंबर 25 से लड़ते हुए उन्होंने गठबंधन के भीतर हुई बगावत और निर्दलीय चुनौती को मात दी। राजनीति में सक्रिय होने के बाद निशा ने भाजपा के भीतर संगठनात्मक स्तर पर काम करना शुरू किया। लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें भाजपा सांस्कृतिक गठबंधन के सह-संयोजक के रूप में नियुक्त किया। इस पद पर रहते हुए उन्होंने कलाकारों की समस्याओं को उठाने में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे उनका राजनीतिक कद काफी बढ़ गया। अब उन्होंने बीएमसी चुनाव में जीत हासिल की है।
निशा पारुलेकर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी, उन्होंने मशहूर नाटक ‘सही रे सही’ में उम्दा अभिनय किया। आगे चलकर उन्होंने मराठी फिल्मों का रूख किया। वह ‘महानायक’ और ‘शिमना’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं, इन मराठी फिल्मों के जरिए वह घर-घर एक जाना-पहचाना नाम बन गईं।
टीवी सीरियल में निभाई यादगार भूमिका
निशा पारुलेकर ने थिएटर और फिल्मों के अलावा एक चर्चित मराठी टीवी सीरियल में भी अभिनय किया था। छोटे पर्दे पर उन्होंने ‘दक्खंचा राजा ज्योतिबा’ सीरियल में महालक्ष्मी अंबाबाई का किरदार निभाया। इस किरदार में उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। मराठी दर्शकों के बीच इस किरदार के कारण आज भी वह पहचानी जाती हैं। अब सिनेमा के पर्दे से निकलकर वह राजनीति की दुनिया में आ चुकी हैं।



