दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन 7 फरवरी से
महानुभावो,अध्यात्मिक ऊर्जा शक्ति प्रेरणा स्रोत ज्ञानकांड मर्मज्ञो, कथा व्यास महानुभावो, को ज्ञात हो,कि, प्रदेश की राजधानी झीलों की नगरी भोपाल में आगामी 7 एव्,8 ,फरवरी 2026 को जीवन वैभव पत्रिका के प्रधान संपादक आदरणीय डॉक्टर हेमचंद्र पांडे जी,के,आयोजकत्व,मे,द्वय दिवसीय ज्योतिष महासम्मेलन समायोजित किया जा रहा है, जिसमे ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के, मूर्धन्य विद्वान भारतवर्ष के सहित अन्य देशों के विद्वानों का आगमन हो रहा है।
अतः ज्योतिष ज्ञान के आदान-प्रदान का शुभ अवसर की इस पुनीत बेला में आप सभी महानुभाव अपना पंजीयन, करवाते हुए अपनी सीट सुनिश्चित करे, एवं कार्यक्रम में उपस्थित होकर वेदांग ज्योतिष महाविद्या के समुचित प्रचार प्रसार में सहभागी बन सकते हैं।
शुभकामनाओं, सहित।
पंडित गंगा प्रसाद आचार्य
संपर्क सूत्र मोबाइल नंबर
डॉक्टर पांडे जी 9425 00 8662



