साँची दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध की कीमत वृद्धि का विरोध आम जनता मे भारी असंतोष
साँची दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध की कीमत वृद्धि का विरोध आम जनता मे भारी असंतोष
सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजानिक उपक्रम संघ ने साँची दुग्ध संघ भोपाल द्वारा दुग्ध की कीमत वृद्धि का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि आम जनता के दैनिक जीवन मे सबसे उपयोगी दुग्ध की कीमत अभी कुछ दिन पहले 2 रुपये वृद्धि की गई थी आज फिर से दुग्ध की कीमत मे वृद्धि कर दी गई है जो की इस भीषण महगाई मे किसी भी दृष्टि से उचित नही है जिसकी वजह से आम जनता मे भारी असंतोष व्याप्त हो गया है
अत: वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने दुग्ध संघ भोपाल प्रशासन से अनुरोध किया है कि दुग्ध की कीमत वृद्धि को तत्काल वापस ले अन्यथा आम जनता कभी भी माफ नही करेगी साथ ही आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्रांताध्यक्ष। प्रांताध्यक्ष