मध्य प्रदेश
होटल में युवती को मिल्क शेक में नशा मिलाकर पिलाया और किया दुष्कर्म, वीडियो बना करता रहा ब्लैकमेल
ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवती के साथ उसके दोस्त ने ही होटल में दुष्कर्म किया है। घटना नारायणम होटल की है। युवक ने वीडियो भी बना लिया था और वायरल करने की धमकी देकर 1 साल तक शोषण करता आ रहा था ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। 22 साल की छात्रा ने बताया कि दिल्ली की एक कंपनी में 2022 से काम करती है, वर्क फ्रॉम होम करती है। काम के दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई थी। युवक 1 साल पहले ग्वालियर आया था उसने युवती को होटल नारायणम में बुलाया और यहां पर पीने के लिए मिल्क शेक दिया। इसे पीकर युवती बेहोश हो गई थी और उसने रेप की वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद से आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।



