अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
श्री शांति नाथ जिनालय के पदम सराफ निर्विरोध अध्यक्ष
भोपाल।श्री शांति नाथ जिनालय शांति नगर मंदिर के विधिवत चुनाव सम्पन्न हुए जिसके पूर्व अध्यक्ष पदम सराफ पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु ने शुभ कामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया चुनाव अधिकारी सतीश जैन शीतल और राकेश कठनेरा थे पदम् सराफ पूर्व में भी अध्यक्ष थे उनके अलावा किसी ने भी फार्म नहीं लिया अतः वह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए, उन्हें शुभकामनाएं देने वाले राकेश गोहिल मनोज जैन एडवोकेट वैभव चौधरी सी ए दीपक दीपराज अशोक सुपारी सुबोध जैन पुठा मिल राजू दिगंबर अरूण जेन विजय जैन मुकेश पंचरत्न साहित समाज के अनेक लोगो ने बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दीं।