खबरमध्य प्रदेश

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनीष शाह ने लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी को डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी नियुक्त किया

विदिशा।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनीष शाह ने लायंस क्लब विदिशा द इंटरनेशनल लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट यूनिट के द्वारा, लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी को उनकी सक्रिय मीडिया गतिविधियों को देखते हुए, उन्हें डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी नियुक्त किया। लायंस क्लब पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह जी ने लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी की मीडिया से संबंधों को देखते हुए और उनके द्वारा की जा रही सभी एक्टिविटीज की कवरिंग की प्रशंसा करते हुए उन्हें डिस्ट्रिक्ट बॉडी में उन्हें डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर आपने उन्हें पिन लगाकर सम्मानित भी किया। आप सदैव अपने क्लब के अलावा अन्य संस्थाओं एवं क्लब के द्वारा सम्मान आदर सहित आपको आमंत्रित किया जाता है। और समय-समय पर आपको सम्मानित भी अन्य संस्थाओं ने किया है। क्योंकि आप मीडिया संबंधों का लाभ उठाते हुए अन्य सभी क्लब एवं संस्थाओं की कवरिंग भी मीडिया में कराने में महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। आपकी इस नियुक्ति पर डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ पदाधिकारीयों, विदिशा के सभी लायंस क्लब के पदाधिकारीयों, शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला पदाधिकारीयों, अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीयों, मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति मध्य प्रदेश के प्रांतीय एवं जिला विदिशा के पदाधिकारीयों, मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीयों, समग्र शिक्षक संगठन मध्य प्रदेश के प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारीयों, विदिशा रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों, राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय एवं जिला पदाधिकारीयों, महाराणा प्रताप कॉलेज एवं यश एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर समिति के स्टाफ एवं पदाधिकारीयों, द चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारीयों, व्यापार महासंघ के पदाधिकारीयों, सार्वजनिक वाचनालय तिलक चौक विदिशा के पदाधिकारीयों, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं ब्लड बैंक विदिशा के पदाधिकारीयों, के साथ ही ओशो ग्रुप विदिशा, मुक्तिधाम ग्रुप, शिक्षा विभाग समिति, टीचर्स फ्लावर ग्रुप, वृक्ष गंगा अभियान,गायत्री परिवार विदिशा, ब्रह्माकुमारी सेंटर किला अंदर, बालाजीपुरम , एवं मुखर्जी नगर, देश धर्म रक्षा जागृति मंच, शिक्षा विभाग की बैंक सोसाइटी, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन विदिशा, हेल्थ एवं होम्योपैथी मंच, सत्य सनातन संस्कृति ग्रुप, सिद्धेश्वर शक्तिपीठ ग्रुप, राष्ट्रवादी मंच अखंड भारत, विदिशा रक्त सेवा समिति, श्री राम लाइफ इंश्योरेंस ग्रुप, वेस्टीज प्रांतीय ग्रुप, राष्ट्रीय प्रांतीय एवं जिला पत्रकार ग्रुप के पदाधिकारीयों और सदस्यों आदि ने आपको आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button