खबरमध्य प्रदेश
श्री शनिधाम नवग्रह शनि मंदिर पलाश होटल में हुआ भव्य भंडारा

भोपाल, राजधानी में मंगलवार 27 मई को भगवान शनि की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही शनि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्तों ने तिल और तेल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। श्री शनिधाम नवग्रह शनि मंदिर पलाश होटल नार्थ टीटी नगर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के आचार्य पवन जोशी ने बताया कि इस मंदिर में शनि जी के साथ ही नव ग्रहों के देवता स्थापित हैं। आज शनि जयंती पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया और सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की