पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से कोई संपर्क नहीं किया है। उन्होंने एमसीए को अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कोई जानकारी नहीं दी है।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से कोई संपर्क नहीं किया है। उन्होंने एमसीए को अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कोई जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को निर्देश दिया है कि अगर दोनों वनडे टीम में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू वनडे टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना होगा।
रोहित ने नहीं किया एमसीए से संपर्क
इस बीच एमसीए के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि उन्हें रोहित शर्मा की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है। अधिकारी ने कहा, ‘जहां तक मुझे जानकारी है, इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई है।’ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिटमैन का बल्ला जमकर गरजा था। भारत भले ही यह सीरीज 2-1 से हारा था लेकिन रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 202 रन बनाए। आखिरी मुकाबले में उन्होंने 121 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित-कोहली को मिलेगा लगभग 20-25 दिनों का वक्त
भारत को अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। 30 नवंबर को पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा जबकि 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को क्रमश: दूसरा और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी की शुरुआत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इन दोनों सीरीज के बीच रोहित और विराट को 20-25 दिनों का वक्त मिलेगा। उम्मीद है कि दोनों 25 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच खेले जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी (घरेलू टूर्नामेंट) में खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बंगलूरू में खेले जाएंगे।