धनुष ने एआर रहमान को दिया धन्यवाद
धनुष ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ‘इस तरह के मौके खास होते हैं। एआर रहमान सर धन्यवाद। आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।’
एल्बम लॉन्च इवेंट हुआ
11 नवंबर को दिल्ली में फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का एल्बम लॉन्च इवेंट होना था। लेकिन धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को देखते हुए मेकर्स ने इस इवेंट को कैंसिल कर दिया था। मेकर्स ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि ‘दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी के चिंताजनक स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, हमने आज का कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया है। आपके सहयोग के लिए हम आभारी हैं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात इस इवेंट का आयोजन सादगी के साथ हुआ। इसमें फिल्म से जुड़े कई कलाकार नजर आए। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हैं।