25 नवंबर 2025 दिल्ली चलों का नारा दिया विजय कुमार “बंधु” राष्ट्रीय अध्यक्ष ने– परमानंद डेहरिया
भोपाल -25 नवम्बर 2025 को श्री विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली,निजीकरण व निगमीकरण की समाप्ति,आर. टी.ई. के पहले टी.ई.टी. की अनिवार्यता समाप्त करें के मुद्दों को लेकर दिल्ली में संवैधानिक महारैली को आयोजन किया गया है।
ज्ञातव्य होवे कि भारत सरकार ने 2004 में नेशनल पेंशन स्कीम केन्द्रीय कर्मचारियों एवं 2005 में सभी राज्यों ने लागू किया जिसका विरोध विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के नेतृत्व में विगत 15 वर्षों से चल रहा है। जिसके दबाव में आकर भारत सरकार ने 24 अगस्त 2024 को यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा कर 1 जनवरी 2025 से केन्द्रीय कर्मचारियों पर लागू किया गया है जिसमें आज दिनांक तक मात्र 3% कर्मचारियों ने स्वीकार किया है।
माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार से आग्रह है, एक बार नेशनल पेंशन स्कीम, यूनिफाइड पेंशन स्कीम, एवं ओल्ड पेंशन स्कीम को स्वीकार करने का खुला अवसर देना चाहिए ताकि हम सब पुरानी पेंशन बहाली के आन्दोलन को समाप्त की घोषणा कर सकें।
25 नवंबर 2025 की संवैधानिक महारैली दिल्ली की तैयारी हेतु श्री स्थित प्रज्ञा राष्ट्रीय महासचिव, श्री प्रेम सागर राष्ट्रीय संयोजक डिफेंस, श्री अमरीक सिंह राष्ट्रीय संयुक्त सचिव (रेल्वे) एवं श्री परमानंद डेहरिया राष्ट्रीय सचिव को मध्यप्रदेश में संघन दौरा कार्यक्रम चल रहें हैं।
मध्यप्रदेश के राज्य व केंद्रीय कर्मचारी अधिकारी रेल्वे, डिफेंस, एवं 56 विभागों के हजारों की संख्या में मध्यप्रदेश के कर्मचारी,अधिकारी दिल्ली जायेंगे।
16 नम्बर 2025 को श्री स्थित प्रज्ञा राष्ट्रीय महासचिव के मुख्य आतिथ्य में डिफेंस, रेल्वे एवं राज्य कर्मचारी अधिकारी की महत्वपूर्ण मीटिंग जबलपुर में रखी गई है।
परमानंद डेहरिया राष्ट्रीय सचिव प्रांताध्यक्ष नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में संभाग जबलपुर अन्तर्गत सिवनी,मंडला,छिन्दवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, डिंडोरी,मैहर के पदाधिकारी पहुंच कर मीटिंग को सफल बनायें तथा 25 नवंबर 2025 की तैयारियां पर राष्ट्रीय महासचिव समीक्षा करेंगे।
श्रीमान संपादक महोदय,
प्रकाशानार्थ सादर प्रेषित है।
परमानंद डेहरिया
9407848059,7974217992
राष्ट्रीय सचिव प्रांताध्यक्ष
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश


