राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में नितिन बल चौहान का प्रेरक मास्टर क्लास आयोजित


राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर नितिन बल चौहान, संस्थापक एवं क्रिएटिव डायरेक्टर Nitin Bal Chauhan Luxury Clothing Brand तथा सह-संस्थापक Himalayan People Ltd. द्वारा एक प्रेरणादायी मास्टर क्लास का आयोजन किया गया।
सत्र के दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “असफलताएँ अक्सर हमारे लिए वरदान साबित होती हैं” और छात्रों को चुनौतियों को अवसर के रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने बताया कि उनकी करियर यात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र (Economics) के अध्ययन से शुरू हुई, किन्तु निफ्ट दिल्ली की एक यात्रा ने उन्हें फैशन की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बाद में उन्होंने निफ्ट दिल्ली में प्रवेश प्राप्त किया और अपने डिज़ाइन दृष्टिकोण को मज़बूत किया।
उन्होंने अपने प्रसिद्ध कारगिल युद्ध पर आधारित स्नातक (Graduation Project) संग्रह के बारे में भी चर्चा की, जिसे उसकी भावनात्मक गहराई और सशक्त कहानी कहने की शैली के लिए व्यापक सराहना मिली।
मास्टर क्लास के अंत में निफ्ट भोपाल के निदेशक श्री अखिल सहाय ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सत्र उद्योग की गहन समझ विकसित करने में अत्यंत सहायक होते हैं।
इस मास्टर क्लास का समन्वयन डॉ. देबज्योति गांगुली, क्लस्टर अकादमिक कोऑर्डिनेटर (CAC) द्वारा किया गया।
यह कार्यक्रम निफ्ट भोपाल की टीम द्वारा आयोजित व संचालित किया गया। यह सत्र श्री अखिल सहाय, निदेशक, निफ्ट भोपाल के नेतृत्व में, निफ्ट भोपाल के सभी अधिकारी, संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।



