खेलमध्य प्रदेश
तेजस समिति ने स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी


भोपाल। धर्म सेवा और सद्भाव के लिए समर्पित तेजस जनकल्याण समिति द्वारा मंगलवार को टीला जमालपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के एक सैंकड़ा बच्चों को शिक्षण सामग्री कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, रंग आदि का वितरण किया गया। उक्त सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता और सचिव वरुण गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन सांसद आलोक शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया था। इस कार्यक्रम में महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठौर, पूर्व पार्षद पंकज चौकसे के अलावा विभा गरुड़, अनिल मिश्रा, मुकेश मेर, दिनेश भोसले, संजय चौरसिया, गोविंद प्रजापति, पवन शाक्य, कमल साहू, नितिन सोनी, दीपक शर्मा , विक्रम शिवहरे , हरि श्रीवास्तव, दुर्गा कटारे, साधना शर्मा, विरेन साहू, मयंक दीक्षित, यश शर्मा, अफजल अलीआदि उपस्थित थे।



