एस आई एस कार्य मे संलग्न मृतक बी एल ओ ( कर्मचारियों) को एक एक करोड़ का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दी जाये तथा कार्य की समय सीमा बढ़ाई जाए
सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि एस आई आर कार्य करने के लिए सिमित समय होने कि वजह से इस कार्य मे संलग्न बी एल ओ ( कर्मचारियों) मे कार्य करने का इतना दबाब एवं टेंशन था कि 22 बी एल ओ कर्मचारियों कि मृत्यु हो गई जिसकी वजह से मृतक बी एल ओ कर्मचारियों के परिवार जनो मे भारी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है तथा मृतक परिवार के लोग अपने भविष्य के प्रति चिंता कर रहें हैं कि उनका भरण पोषण देखरेख कौन करेगा
अत: सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा एवं प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने मान्यनीय चुनाव आयुक्त एवं मान्यनीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि एस आई आर कार्य मे संलग्न मृतक बी एल ओ कर्मचारियों के परिवार को एक एक करोड़ राशि का मुआवजा दिया जाये साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये तथा एस आई आर कार्य सम्पादन करने की समय सीमा को बढ़ाया जाये साथ ही बी एल ओ के माध्यम से वर्ष 2003 कि मतदाता सूची उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किया जाए
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्रांताध्यक्ष। महासचिव



