खबरमध्य प्रदेश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा को भेंट की एस आई आर जागरूकता गतिविधि की पेनड्राइव सारिका ने की सजीव कुमार झा को भेंट की एस आई आर जागरूकता गतिविधि की पेनड्राइव


मतदाता सूची के शुद्धिकरण विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए जागरूकता गतिविधियों की पेनड्राइव भारत निर्वाचन आयोग की स्वीप आइकॉन सारिका घारू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा को भेंट की l इस अवसर पर श्री संजीव कुमार झा ने ने गणना पत्रक जमा करने अंतिम तिथि 11 दिसंबर तक बढ़ाये जाने के बाद स्वीप गतिविधियों के बारे में मार्गदर्शन दिया l सारिका ने बताया कि वे वीडियो ,लोककला ,पपेट के माध्यम से उन लोगों को प्रेरित कर रही है जिन्होंने अभी तक भी अपने गणना पत्रक बी एल ओ को नहीं दिये है l श्री संजीव कुमार झा ने उन बिंदुओं पर जागरुकता की आवश्यकता बताई गई जिनके द्वारा मतदाता सरलता से आवश्यकतानुसार फॉर्म 6,7, व 8 के माध्यम से मतदाता सूची शुद्धिकरण में अपना योगदान दे सकते हैं l



