
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा विवाह के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। सोशल मीडिया से न्यूज चैनल तक हर जगह उन्हीं के शादी के वीडियोज और फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन सभी के बीच हर कोई शिप्रा की खूबसूरत की तारीफे करता नहीं थक रहा है। अगर आप भी दिसंबर या जनवरी में शादी करने वाली हैं, तो उनके लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
हम सभी के प्यारे जय जय यानी कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय हरियाणा की बेटी शिप्रा के साथ सात फेरे ले चुके हैं। अब देखा जाए, तो इस पवित्र मिलन के साथ वृन्दावन और हरियाणा का भी मिलन हो ही गया है। खैर, 5 दिसंबर को कथावाचक इंद्रेश और शिप्रा ने जयपुर में वैदिक रीति- रिवाजों के साथ विवाह किया है। उनकी शादी में कई नामी लोगों ने शिरकत की है। हर तरफ लोग जय जय की शादी की खुशियां मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी के नए फोटोज और वीडियोज लगातार शेयर की जा रहे हैं। हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ही सही, मगर इंद्रेश उपाध्याय की शादी का हिस्सा बनना चाहते हैं। इस सभी के बीच लोग शिप्रा की तारीफें करते भी नहीं थक रहे हैं। लोग उन्हें स्वर्ग से उतरी अप्सरा भी बता रहे हैं। शिप्रा की सादगी और लाजवाब खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया है।



