वन विभाग ने क्षेत्र में बढ़ाई निगरानी
बता दें कि इससे पहले भारत में ऐसा दुर्लभ सफेद रीसस मकाक केवल एक बार साल 2022 में असम में देखा गया था. अब हिमाचल के तुंदाह जंगल में इसका दिखना जैव विविधता के लिए एक शुभ संकेत माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल में एल्बिनो जीव का दिखना सदियों में एक बार होने वाली घटना जैसा है. वन विभाग ने अब इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है, ताकि इस दुर्लभ जीव की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.