NIFT आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी: फैशन करियर बनाने का इस साल का आखिरी मौका
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 08 फरवरी को निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (GAT) और पेपर बेस्ड टेस्ट (CAT) दोनों मोड शामिल होंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी है। इसके बाद, जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाते हैं, वे 07 से 10 जनवरी के बीच पांच हज़ार रुपए के विलंब शुल्क (आवेदन शुल्क के अतिरिक्त) के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार के लिए ‘सुधार विंडो’ 12 से 14 जनवरी तक खोली जाएगी। मध्य प्रदेश राज्य में NIFT प्रवेश परीक्षा के लिए कई केंद्र प्रस्तावित हैं, जिनमें भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, और सतना जैसे शहर शामिल हैं। NIFT प्रवेश परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी, बुलेटिन और ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/niftee/ और NIFT की वेबसाइट https://www.nift.ac.in/ पर नियमित रूप से अवलोकन कर सकते हैं।



