ओशो परिवार विदिशा के द्वारा श्री तारा हेरीटेज रिजॉर्ट सांची विदिशा में 8 से 11 जनवरी त्रिय दिवसीय भव्य ओशो प्रेम महोत्सव ध्यान शिविर का होगा आयोजन
आध्यात्मिक नगरी विदिशा में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक ध्यान कार्यक्रम होते रहते हैं। विदिशा ओशो प्रेमियों के द्वारा प्रतिदिन ध्यान शिविर गंधर्व कृषि फॉर्म बेतवा तट के पास चलता रहता है। विदिशा के ध्यान स्वामी ओशो प्रेमियों के द्वारा श्री तारा हेरिटेज रिसोर्ट विदिशा में भव्य ओशो प्रेम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं ओशो प्रेमी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि स्वामी आनंद एकांत जो की मधुबन चांपा छत्तीसगढ़ से आपकी नगरी विदिशा में पधार रहे हैं और आपके ही सानिध्य में,आपके ही संचालन में, हम सभी ध्यान की गंगा में डुबकी लगाएंगे। दिन गुरुवार सांयकाल दिनांक 8 जनवरी 2025 से रविवार 11 जनवरी 20 25 शाम 5 तक हसिबा खेलिबा धरिबा ध्यान शिविर का संचालित रहेगा।
सद्गुरू ओशो के ओशो प्रेम महोत्सव में प्रति व्यक्ति ध्यान आवास एवं भोजन हेतु सहयोग राशि निम्न अनुसार है-
₹3000.00 4 बेड शेयरिंग ए.सी. रूम (p.p.)
₹4000.00 3 बेड शेयरिंग ए.सी. रूम (p.p.)
₹5000.00 2 बेड शेयरिंग ए.सी. रूम (p.p.)
₹2500.00 डोरमेटी (p.p.)
रिसोर्ट में सभी रूमों में ए.सी., अटैच विथ गीज़र की सुविधा भी उपलब्ध है। हमारे जो भी मित्र समय के अभाव के कारण शिविर 1 दिन या 2 दिन का अटेंड करना चाहते हैं तो उनका भी सहृदय स्वागत है। कृपया बुकिंग हेतु स्वामी साक्षी (पंकज) (विदिशा) मो.न. 9827596272, (2) स्वामी शून्य समाधान (विदिशा) मो.न.-9907091956 (3) स्वामी अंतर गीत (विदिशा) मो.न.-7999364064, (4) स्वामी प्रेम अविनाशी (विदिशा) मो.न. 9754940396 से संपर्क करें। ओशो प्रेमी परिवार की ओर से हम सभी, आप सभी नगर वासियों, ओशो प्रेमियों से सानंद आग्रह करते हैं कि आप अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने आध्यात्मिक जीवन को सफल बनाएं।



