खबरमध्य प्रदेश
परिवीक्षा अवधि के दौरान का 100 प्रतिशत भुगतान किया जाए
भोपाल। नवीन नियुक्ति में परिवीक्षा अवधि तक वेतन 70, 80, 90% वेतन मिलने के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा उक्त आदेश 12-12-2019 पर रोक लगाई गई है एवं 100 प्रतिशत वेतन भुगतान किये जाने संबंधी आदेश दिनांक 06-01-2026 को दिये हैै। मध्य प्रदेश निगम मंडल अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रांत अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव नीलू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समान प्रशासन मंत्री से मांग की है कि उच्च न्यायालय के उच्च आदेश के परिपेक्ष में अभिलंब पूर्ण के भांति 100% भुगतान परिवीक्षा अवधि के दौरान दिया जावे ताकि हजारों कर्मचारियों अधिकारियों को उनको पूरा हक़ मिल सके, और वह परिवार का लालन-पालन ठीक तरीके से,विधिवत रूप से हो सके।


