राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), भोपाल ने 12 से 14 जनवरी 2026 तक क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, भोपाल द्वारा आयोजित साइंस फिएस्टा में सक्रिय सहभागिता की।


इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों को करघे पर बुनाई एवं ब्लॉक प्रिंटिंग की तकनीकों का प्रत्यक्ष एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को वस्त्र, हस्तकला और डिजाइन की मूल प्रक्रियाओं से परिचित कराया गया।
इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को निफ्ट में उपलब्ध विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया तथा डिजाइन शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों की जानकारी दी गई। इस सहभागिता से विद्यार्थियों को डिजाइन शिक्षा के महत्व एवं इससे जुड़ी संभावनाओं की बेहतर और समग्र समझ प्राप्त हुई। यह सहभागिता सुश्री नयनतारा सिंह, सहायक प्राध्यापक एवं आउटरीच इंचार्ज, के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वस्त्र विभाग के लैब तकनीशियन श्री प्रकाश देवांगन, छात्र स्वयंसेवकों तथा अन्य स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।



