अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
भारत माता बस्ती में भारत माता पूजन कर हिंदू सम्मेलन सम्पन्न हुआ
भारत माता बस्ती मे हज़ारों हिंदुओ की उपस्थिति मे हिंदू सम्मेलन सम्पन्न हुआ



भारत माता बस्ती मे हज़ारों हिंदुओ की उपस्थिति मे हिंदू सम्मेलन सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर भोपाल विभाग के विभाग प्रचारक श्रीमान कैलाश जी लववंशी ने कहा किसी व्यक्ति का मूल्यांकन उसकी जाति, भाषा, संपत्ति या सामाजिक स्थिति के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए. उनका कहना था कि पूरा देश सभी का है और यही भावना सच्ची सामाजिक समरसता की पहचान है. उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता की पहली शर्त मन से भेदभाव की भावना को खत्म करना और हर व्यक्ति को अपना समझना है।
इस अवसर पर महंत अनिलानंद ने कहा
जात पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई भाई के नारों के साथ भारत माता बस्ती को गुंजामय किया।
इस अवसर पर 21 भारत माता का पूजन कर भजन संध्या आयोजित की गई



