जे के अस्पताल के पास अवैध कब्जाधारियों का राज

* कोलार में वार्ड 82 में जे के अस्पताल के पास से सागर प्रीमियम टावर तक अवैध अतिक्रमण करने वाले कब्जाधारियों का राज है और इनको हटाने में नगर निगम सक्षम नहीं है बल्कि इनके आगे नतमस्तक है…नगर निगम जोन 18 के HO जो वहां के अतिक्रमण अधिकारी भी है वो सिर्फ बहाने बनाते है और अतिक्रमण हटाना नही चाहते है बल्कि वहां अतिक्रमण बड़ रहा है और ये देख रहे है ..आजतक कोई कार्यवाई Ho ने नही की है… उस 80 फीट जे के अस्पताल रोड पर दिनभर जाम रहता है और बेवजह की भारी भीड़ होने से आमजनता का उधर के बाजार में आना भी मुश्किल है मगर शासन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है,पूरी सड़क पर खुलेआम अतिक्रमण दिख रहा है मगर कोई कार्यवाई नही की जा रही है*
*अगर यह अतिक्रमण नहीं हटाया गया,नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई और इस सड़क को स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त सड़क नही बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी नगर निगम के विरोध में प्रदर्शन कर उस क्षेत्र के Ho और अतिक्रमण अधिकारी को हटाने की मांग करके प्रदर्शन करेगी*।