खबरखेल

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदुओं की रक्षा के लिए मदद की गुहार लगाई 

बांग्लादेश में सोमवार  को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने के बाद भी हिंसा जारी है। पड़ोसी देश में फैली हिंसा ने भयानक रूप ले लिया है। अब बांग्लादेश में बिगड़े हालात को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदुओं की रक्षा के लिए मदद की गुहार लगाई है।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा की अपील की है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को टैग कर कनेरिया ने लिखा- ‘मैं पीएम से आग्रह करता हूं कि बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तुरंत हस्तक्षेप करें। हमें अपने भाइयों और बहनों को चरमपंथियों के हाथों में नहीं छोड़ना चाहिए।’

हिंसा की आग की आंच अल्पसंख्यक तक पहुंची
मालूम हो कि बांग्लादेश में फैली हिंसा की आग की आंच वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं तक पहुंच चुकी है। हसीना सरकार के कोटा सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया है कि उन्होंने अब हिंदूओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हिंसा की सामने आई तस्वीरों में कट्टरपंथी मंदिरों में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।

मंदिरों को बनाया गया निशाना
मिली जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई को प्रदर्शनकारियों ने देशभर में 4 हिंदू मंदिरों को निशाने पर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में इस्कॉन और काली मंदिर के साथ-साथ हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया। इस भयावह हिंसा में एक हिंदू की मौत भी हो गई।

6. Rangpur
Capt Maariz
01745207469

7. Kishoreganj (Bhairab)
01769202354

Advertisement

Capt Raihan

Adjt: 01769202366

Advertisement

8. Jessore
Capt Sabbir
01886-910514

9. Rajbari
Capt Enam
01795-615950

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button