अध्यात्ममध्य प्रदेश

विकसित भारत का मंत्र ,भारत हो नशे से हो स्वतंत्र

नशा मुक्त भारत अभियान

आज 12अगस्त को सामाजिक न्याय विभाग के विभाग आडीटोरियम में समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने जा रहे के अवसर पर सारे भारतवर्ष में एक साथ सुबह 10:00 से कार्यक्रम आयोजित किए गए,इस के अंतर्गत *विकसित भारत का मंत्र ,भारत हो नशे से स्वतंत्र।* थीम पर आधारित संचालनालय सामाजिक न्याय एवं दिवयांगजन सशक्तिकरण विभाग ,गायत्री परिवार एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से व्यशन पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण मानव श्रृंखला के कार्यक्रम के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा जी ने सभागार में उपस्थित सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई और यह संदेश अपने आस पड़ोस और रिश्तेदारों तक पहुंचाने का आह्वान किया सभी संस्थाओं से मिलजुल कर इस महामारी से निपटने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के साथ मिलकर के काम करने का आह्वान किया इस अवसर पर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि श्री जगदीश प्रसाद कुलमी मध्य जोन समन्वयक शांतिकुंज हरिद्वार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव आचार्य श्रीराम शर्मा जी ने इस व्यसन महामारी को एक अभियान के रूप में लिया है और जितने भी हमारे आध्यात्मिक यज्ञ कर्मकांड होते हैं उसमें एक बुराई व्यसन के रूप में छोड़ने का संकल्प कराते है उन्होंने कहा कि व्यसन से बचाकर इस राशि को श्रजन में लगाना चाहिए, व्यसन से परिवार, समाज,शरीर सम्मान सभी का नुकसान होता है। और भी संस्थाओं ने अपने विचार इस विषय पर रखे, कार्यक्रम के आयोज सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के डॉ राम राव भोसले आयुक्त ने नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और जुड़ने के तरीके बताएं निम्न कार्यक्रम अजोजित हुए सपथ,नुक्कड़ नाटक, मानव श्रंखला,एव पौध रोपण सम्पन्न हुए। इस अवसर पर गायत्री परिवार के राजेश पटेल रामचंद्र गायकवाड अमर धाकड़ अशोक सक्सेना भूपेंद्र दधीचि डॉक्टर दयानंद समेले श्याम शर्मा आरपी गुप्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button