तीन साल की बच्ची से ज्यादती मामले में रेडक्लिफ स्कूल सील, मान्यता होगी रद्द
राजधानी भोपाल में तीन साल की मासूम से ज्यादती के मामले में रेडक्लिफ स्कूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है। स्कूल की मान्यता भी रद्द होगी। आक्रोशित अभिभावकों और संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि स्कूल को सील करने की कार्रवाई की गई है। आगे भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही चार सदस्यीय समिति जांच के लिए बनाई है। यह समिति स्कूल में सुरक्षा इंतजामों को लेकर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। दूसरी तरफ हिंदू संगठनों का कहना है कि स्कूल की मान्यता रद्द होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दें कि भोपाल के रेडक्लिफ स्कूल में बुधवार को तीन वर्षीय बच्ची के साथ ज्यादती का मामला सामने आया था। बच्ची की मां को बेटी के प्राइवेट पार्ट में खरोच के निशान देखी। जब उन्होंने बच्ची से पूछा कि कोई आपको बैड टच करता है क्या? इस पर बच्ची ने स्कूल के अंकल वॉशरूम में बैड टच करते हैं। इस पर मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची। इसके बाद बच्ची ने आईटी एक्सपर्ट टीचर को पहचान लिया। आरोपी टीचर कासिम रेहान स्कूल में दो साल से कार्यरत है। वह आईटी टीचर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी टीम सात दिन में जांच कर चालान पेश कर सकती है।