अनिल बाजपेई न्यायिक मानवाधिकार परिषद के वरिष्ठ राष्ट्रीय सलाहकार और क्राइम ब्रांच के इंचार्ज बने
भोपाल। अनिल बाजपेई न्यायिक मानवाधिकार परिषद के वरिष्ठ राष्ट्रीय सलाहकार एवं क्राइम ब्रांच का इंचार्ज बने
न्यायिक मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव बिहारी लाल जसावत ने राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण वर्मा चंद्रवंशी की अनुसंशा पर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं देश एवं समाज के हित मे समर्पित अनिल बाजपेई को न्यायिक मानवाधिकार परिषद का राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार एवं क्राइम ब्रांच का इंचार्ज पद् पर नियुक्त किया है। बाजपेई के राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार बनने पर सुभाष शर्मा, बिहारी लाल, अरुण वर्मा, चंद्रवंशी, अनिल रावत ,महेश गौतम, अनुराग सिंह, चंद्रभान सिंह शेखावत, वीरेंद्र सिंह, रजनी कौर ,अमीर अहमद ,प्रवीण दीघर्रा, श्यामसुंदर शर्मा, सुरसरी पटेल, हतिम् अली अंसारी ,शकील अकबर ,पी सी जैन ,एस सी त्रिपाठी ,आर के खरे ,अनिल कुमार व्योहार ,पी एल शर्मा और व्ही एम वर्गिस आदि ने बधाई दी है।