कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया



भोपाल | टीलाखेड़ी में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन जिसमें प्रयागराज से पधारे कथा व्यास आचार्य कुलदीप मिश्रा जी ने चौथे दिन कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे। वहीं श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर वितरित किया। टीलाखेड़ी कथा के यजमान श्री अर्जुन सिंह वर्मा-श्रीमति अनुराधा वर्मा । भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए महाराज श्री ने बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं।
विभिन्न प्रसंगों पर सुनाई कथा : कृष्ण जन्म की कथा के पूर्व भगवान राम के अवतार की लीला का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने आदर्श स्थापित किया है, वह आज भी प्रासंगिक है। राम जन्म, ताड़का वध, राम विवाह, वनवास, रावण वध सहित राम राज्याभिषेक पर सुन्दर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि द्वापर में जब कंस के अत्याचार बढ़े तो श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलाई।


