चलते मैच में भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल कप्तान शुभमन गिल पर आया BCCI का अपडेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए. उनकी गर्दन में अकड़न की समस्या हुई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. वह मेहमान टीम की दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर भी नहीं आए. बीसीसीआई ने तुरंत ही गिल का हेल्थ अपडेट जारी किया है.भारतीय कप्तान शुभमन गिल शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. 26 वर्षीय शुभमन साइमन हार्मर द्वारा वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे. हार्मर की गेंद पर चौका लगाने के बाद, गिल दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए. गिल, जिन्होंने पहली गेंद का सामना करते हुए डिफेंस किया था, अगली गेंद पर स्लॉग स्वीप करने गए. गेंद का अच्छा कनेक्शन हुआ और गेंद बाउंड्री की तरफ तेजी से गई. हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई और फिजियो गिल को देखने आए, जो अपनी गर्दन के पिछले हिस्से को पकड़े हुए थे.
दुबारा मैदान पर नहीं आए शुभमन गिल
भारतीय कप्तान अपना सिर अच्छी तरह से हिलाने में असमर्थ लग रहे थे और एक त्वरित जांच के बाद, वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद ऋषभ पंत मैदान पर आए. गिल के मैदान से बाहर जाने के कुछ घंटों बाद बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान पर अपडेट जारी करते हुए कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है और दूसरे दिन उनकी भागीदारी पर फैसला उनकी प्रगति के अनुसार लिया जाएगा. टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद से ही गिल का कार्यभार गहन बहस का विषय रहा है क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद से लगातार खेल रहे हैं.
कप्तान बनने के बाद गिल के प्रदर्शन पर सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के बाद, गिल ने एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया. विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद, गिल को रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई. कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 159 रनों पर समेटने के बाद भारत केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी से अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. हालांकि, हार्मर ने सुंदर (29) का अहम विकेट लिया और गिल को चोटिल कर दिया. गिल के दर्द से कराहते हुए बाहर जाने के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने राहुल (39) और ऋषभ पंत (27) के विकेट जल्दी-जल्दी ले लिए.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाया दबाव
पहली पारी में टीम इंडिया मेहमान टीम पर बड़ी बढ़त बनाने में नाकाम रही और केवल 30 रनों की बढ़त हासिल की. हालांकि भारतीय गेंदबाजों का जलवा बरकरार रहा और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में 93 के स्कोर पर अपने 7 बल्लेबाज गंवा बैठा. उम्मीद की जा रही है कि भारत तीसरे दिन के पहले सत्र में ही दक्षिण अफ्रीका को ढेर कर देगा और उसी सेशन में एक आसान जीत भी दर्ज कर लेगा. रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट चटकाए थे.




