सर्व ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 जनवरी रविवार को आयोजित होगा
मध्य प्रदेश जीझौतिया ब्राह्मण कल्याण परिषद के द्वारा भोपाल शहर में सर्व ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 25 जनवरी 2026 को मिनाल रेजिडेंसी स्थित सर्व धर्म मंदिर मिनाल अयोध्या बायपास भोपाल में आयोजित किया जा रहा है परिषद के अध्यक्ष दिनेश तिवारी एवं मीडिया प्रभारी अनुपम अनुपम तिवारी द्वारा जानकारी दी गई की इस परिचय सम्मेलन हेतु बायोडाटा फॉर्म हमारे कार्यालय बजरंग इंटरप्राइजेज चेतक ब्रिज के नीचे स्थित कस्तूरबा नगर में उपलब्ध है इसके अतिरिक्त ब्राह्मण समाज के ग्रुपों में भी पी डी एफ फॉर्मेट में उपलब्ध है उक्त फॉर्म को भरकर हमारे कार्यालय में स्वयं आकर अथवा कोरियर या डाक के माध्यम से 16 जनवरी तक पहुंचवा दें ताकि आपके बच्चे बच्चियों के फॉर्म परिचय सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल किया जा सके।
सम्मेलन में समस्त उपवर्गीय ब्राह्मणों (कान्यकुब्ज, सनाढ्य, जिझौतिया,सरयूपारी, आदि गौड़ महाराष्ट्रीयन, पंजाबी,गुजराती एवं अन्य सभी ब्राह्मण) के मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी बायोडाटा हमारे कार्यालय में प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से आ रहे हैं समस्त ब्राह्मण बंधुओं से जिझौतिया ब्राह्मण कल्याण परिषद अनुरोध करती है 25 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
दिनेश तिवारी
अध्यक्ष जिझौतिया ब्राह्मण कल्याण परिषद मध्य प्रदेश

