शासकीय हमीदिया कॉलेज की रासेयो द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस


भोपाल। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल शिवानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानंद केंद्र, भोपाल से आए मुख्य वक्ता श्री सौरभ शुक्ला और समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. माधवी लता दुबे ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वामी जी के विचार आज के समय में और भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासन, सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मनोज कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। संपूर्ण आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर. एस. नरवरिया एवं डॉ. आर. पी. शाक्य के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और एनएसएस इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहे, स्टेट अवॉर्डी: दानिश खान, राकेश पंडित, घनश्याम सिलावट, इरफान अंसारी, प्रियांश साहू, जयकुमार अहिरवार स्टेट कैम्पर अरविंद जाटव एवं स्वयंसेवक राजा रजक, प्रतीक्षा अहिरवार, पूजा मालवीय, आशीष, अंशुल, नितिन, मधु, शशांक, जागृति तिवारी, गायत्री, संध्या, महावीर, राजेंद्र, पुरुषोत्तम एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।



