खबरमध्य प्रदेश
3 प्रतिशत महगाई भत्ता को लेकर लाखों कर्मचारियों मे भारी असंतोष महगाई भत्ता की तत्काल घोषणा की जाए
अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं महासचिव गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि 3 प्रतिशत महगाई भत्ता की घोषणा मे अत्याधिक बिलम्व होने की वजह से प्रदेश के शासकीय निगम मंडल सहकारी संस्था के लाखों कर्मचारियों मे भारी असंतोष व्याप्त जो
अत: उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं महासचिव गोपाल सिंह चौहान ने मान्यनीय मुख्ग मंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि इस भीषण महगाई मे 3 प्रतिशत महगाई भत्ता की तत्काल घोषण की जाए



