खबरमध्य प्रदेश
आष्टा की जनता के साथ खड़ी है जदयू-हसन भाई
आष्टा। जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हसन भाई ने कहा कि आष्टा से हमारा बहुत पुराना रिश्ता है। आज कार्यक्रम में शामिल होकर हमें बेहद खुशी हो रही है उम्मीद है पार्टी का संगठन यहां मजबूत होगा और यहां की विधानसभा से पार्टी को जीत मिलेगी। हसन भाई ने आगे कहा कि हम प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं तथा जरूरत पड़ने पर हम हमेशा आष्टा की जनता के साथ हैं।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यकर्ता सम्मान समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मप्र प्रभारी विद्यासागर निषाद, प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल, प्रदेश महासचिव सोभाल सिंह सिसोदिया, संगठन मंत्री आलोक कुमार सिन्हा, हरिओम सूर्यवंशी, हसन भाई, भोपाल जिलाध्यक्ष नईम भाई और अयाज अली सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।