मनोरंजन
थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आएगी अक्षय-अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’, जानें कब और कहां देखें



बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद अक्षय कुमार और अरशद वारसी की चर्चित कोर्टरूम ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ अब अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित यह फिल्म जॉली एलएलबी फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि अपने पिछले दोनों भागों से ज्यादा कमाई करते हुए फ्रैंचाइजी की सबसे सफल फिल्म बन गई है.
ऐसे में अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने से चूक गए हैं, तो अब इसे घर बैठे आराम से ओटीटी पर एंजॉय करने का मौका मिल रहा है. आइए आपको पूरी स्ट्रीमिंग डिटेल्स बताते हैं
नेटफ्लिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने गुरुवार को फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा की है. कैप्शन में लिखा गया, “एक माई लॉर्ड, जॉली बनने की इजाजत है क्योंकि तारीख मिल गई है!” अब ‘जॉली एलएलबी 3’ 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
फिल्म की डिजिटल रिलीज की घोषणा के बाद फैंस में उत्साह का माहौल है. दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन (14 नवंबर को) अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिससे दर्शकों को डबल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 117.42 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 171.56 करोड़ रुपये रहा. लगभग 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को ट्रेड एक्सपर्ट्स ने ‘एवरेज हिट’ का दर्जा दिया है.
बता दें कि फिल्म में अक्षय और अरशद की जोड़ी ने दर्शकों को फिर से हंसी और सोच दोनों से जोड़ा है.