छत्तीसगढ़

सूरजपुर : विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में नवीन फोटो उपलब्ध कराने निर्देश

सूरजपुर, 22 नवंबर 2025’भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण  कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर द्वारा सभी बीएलओ को 04 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर मतदाताओं से विवरण युक्त गणना पत्रक प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यदि किसी मतदाता का फोटो स्पष्ट न हो या बदल गया हो तथा उसे अपडेट करने की आवश्यकता हो, तो नई फोटो की उपलब्धता पर बूथ स्तर अधिकारी इसे संकलित कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में मतदाताओं को फोटो देने की अनिवार्यता नहीं है, बल्कि केवल उन्हीं मतदाताओं से फोटो ली जाएगी जिनका फोटो बदलने की आवश्यकता होगी या उपलब्ध नहीं है।निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता पहचान को अद्यतन और सुदृढ़ करना अभियान का प्रमुख लक्ष्य है, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया मजबूत और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button