खबरमध्य प्रदेश
संतोष वर्मा द्वारा ब्राम्हण समाज की बेटियों पर गलत बयानी की कड़ी निंदा, 28 नवम्बर को पर्यावास भावन के सामने पुतला जलाएंगे
राष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल के राष्ट्रीय संयोजक अनिल बाजपेई एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने अजाक्स संगठन के अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा ब्राम्हण समाज की बेटियों पर गलत बयान की कड़ी निंदा करते हुए बताया की वर्तमान मे सभी समाज मे अंतरजातीय विवाह हो रहें हैं ऐसे मे संतोष वर्मा द्वारा ब्राम्हण समाज की बेटियों पर गलत टिप्पणी अति निंदनीय है जिसकी चारो ओर काफी निंदा हो रही है तथा विरोध हो रहा है अत: राष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल द्वारा 28 नवम्बर को 1.30 बजे पर्यावास भवन के सामने संतोष वर्मा का पुतला जलाया जायेगा.



