एमपी पेडिकान में एल्विन विल केयर फार्मास्यूटिकल की लगाई प्रदर्शनी
कंपनी के प्रोडक्ट्स को मिला अच्छा रिस्पांस- रवि लालवानी


भोपाल, राजधानी स्थित सयाजी होटल में 56वें पेडिकान कांन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में देश भर से शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। इस अवसर पर एल्विन विल केयर फार्मास्यूटिकल के उत्पादों की प्रदर्शनी सयाजी होटल परिसर में लगाई गई थी। एल्विन विल केयर फार्मास्यूटिकल के रवि लालवानी ने बताया कि हमारी कंपनी में बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद है जिसमें से बच्चों के लिए केज 98 एम फीवर में उपयोगी है । इसके अलावा ट्रूमोग्लेव एंटीबायोटिक अमोक्सीसिलीन, बायोबज बेसलेस क्लाउड जी कट केयर प्रमुख उत्पाद हैं । इसके अलावा वयस्कों के लिए फार्मा डिविजन में बहुत सारे एंटीबायोटिक उपलब्ध हैं ।अभी हमारी कंपनी देश के आठ राज्यों में अपने उत्पाद उपलब्ध कर रही है मध्य प्रदेश के हर जिले तहसील और कोने-कोने तक हमारी कंपनी के प्रोडक्ट्स मौजूद है इस कांफ्रेंस में एम्स के डॉक्टर भी मौजूद रहे और हमारी कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिला।



