खबरमध्य प्रदेशहेल्थ
एमपी पेडिकान कॉन्फ्रेंस में हिमालया के उत्पादों की रही धूम
कांफ्रेंस में शामिल हुए देश भर के शिशु रोग विशेषज्ञ


भोपाल । राजधानी स्थित सयाजी होटल में 56वें पेडिकान कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में देश भर से सैकड़ों की संख्या में शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर हिमालया कंपनी द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई और कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिला। हिमालया बेबी केयर के फ्रंट लाइन मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि हमारी कंपनी के सभी उत्पाद देश भर में मौजूद हैं ।खास तौर पर हिमालया लोशन, ऑयल, सोप, बेबी प्रोडक्ट्स काफी पसंद किए जाते हैं । इसके अलावा घी भी लॉन्च किया गया है। यह डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर है। इसके साथ ही घी लोशन, घी शॉप, सेंडेड बार इत्यादि काफी लोकप्रिय हैं । हमने कॉन्फ्रेंस में चिकित्सकों से चर्चा की सभी ने हमारे उत्पादों की सराहना की।


