अध्यात्ममध्य प्रदेश

संस्कार ही परिणति को परिवर्तित कर दुर्गति से बचाते हैं

आर्य का विमल श्री माताजी शंकराचार्य नगर में चातुर्मास हेतु भव्य प्रवेश

भोपाल, 23 जुलाई. राजधानी की जैन मंदिरों में संतो के चातुर्मास शुरू हो चुके हैं जिनालय्यों में श्रद्धा भक्ति के बयार बह रही है आचार्य विनम्र सागर महाराज की शिष्या आर्य का विमल श्री माताजी विन्हे श्री माताजी वितप श्री माताजी शंकराचार्य नगर जैन मंदिर पहुंची नंदीश्वर जिनालय से पद विहार कर आई समाज के लोगों ने उनके भव्य अगवानी की प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया केसरिया अस्पतालों के साथ पाठशाला के बच्चे केसरिया ध्वज के साथ हाथो मे पौधे लिए पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे थे महिला मंडल युवा मंडल बाल मंडल पाठशाला परिवार शंकराचार्य नगर दिव्य घोष अपनी प्रस्तुति से अगवानी कर जयकारे लगा रहे थे अहिंसा परमो धर्म जीव दया के संकल्प के साथ श्रद्धा भक्ति और आस्था का अभूतपूर्व संगम दिखाई दे रहा था आर्य का संघ ने मुल नायक भगवान पार्श्व नाथ की वंदना कर सभी लोगों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की आशीष वचन में आर्यक जी ने कहा जो आगम की सेवा करते हैं उनकी सेवा देवता भी करते हैं संत समाज की मांग का सिंदूर हुआ करते हैं जब समाज के अंदर संतों का प्रवेश होता है युवा बच्चों वृद्ध जन सभी में नहीं जागृति का संचार होता है और नव संस्कारों के साथ कुरुत्यी के संस्कार खत्म हो जाते हैं संस्कार परिणीति को परिवर्तित कर दुर्गति से बचते हैं अगवानी में प्रमुख
शंकराचार्य नगर जैन मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुनील जैन अरिहंत , महा मंत्री सुरेश जैन समरदा, वर्षा योग सेवा समिति अध्यक्ष, रितेश नवकार ,कार्यअध्यक्ष सुभाष जैन चातुर्मास सेवा समिति संयोजक दीपक जैन , मुनि संघ सेवा समिति अध्यक्ष सुमित जैन, अगवानी संयोजक आशुतोष जैन, वामा देवी महिला मंडल से मीता जैन, रजनी जैन आराधना जैन, स्वाति महिला मंडल, सुबल संस्कृति महीला मण्डल,रत्नात्रय महिला मंडल,सन्मति सुबल बालक मण्डल, बालिका मण्डल जैन नगर मंदिर कमेटी से पंकज इंजीनियर,अजय जैन ज्योतिषी,संजय जैन भगत जी, जैन नगर महिला मंडल,चौक मंदिर कमेटी से दिलीप मिंगू, ऋषभ जैन, विपीन जैन ,सूर्यप्रकाश, आकाश जैन, भविष्य जैन नेमी नगर जैन मंदिर कमेटी से कोमल चन्द जैन राकेश जैन तेजकुमार जैन स्टेशन बजरिया मंदिर अध्यक्ष राजीव पंचरत्न, आदि मौजूद थे मीडिया प्रभारी अंशुल के अनुसार मंगल कलश स्थापना २८ जुलाई को होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button